विश्वविद्यालय की छत पर चढ़ा आंदोलनरत छात्र, दी कूदकर जान देने की धमकी

News Khabar Express

देहरादून के एसजीआरआर विवि में धरना दे रहे छात्रों में आक्रोश और बढ़ गया है। सोमवार को एक ने विवि की छत से कूदकर जान देने की धमकी तक दे दी। छात्र का कहना है कि विवि की ओर से छात्रों पर दर्ज कराए गए मुकदमे वापस लिए जाएं, वरना वह अपनी जान दे देगा।

विभिन्न मांगों को लेकर कई छात्र विश्वविद्यालय में धरना दे रहे हैं। रविवार को 30 छात्रों पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। वहीं, प्रबंधन का आरोप है कि ये छात्र गैर वाजिब मांगों को लेकर धरना देते हुए विवि पर तमाम तरह के दबाव बना रहे थे। इसके साथ ही इन छात्रों पीजी कॉलेज में परीक्षा में भी बाधा डाली है।

इस आधार पर पुलिस ने बलवा, मानहानि और रंगदारी के आरोप में दो मुकदमे छात्रों पर दर्ज किए। पुलिस ने बताया कि न्यायालय ने विवि परिसर में 100 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है। इस स्थान पर अब किसी भी प्रकार का धरना प्रदर्शन नहीं किया जा सकेगा। वहीं, इसके बाद छात्रों ने अब आंदोलन और तेज कर कर दिया है।

Next Post

औली में दो दिन से लगातार हो रही बर्फबारी, जमी दो फीट से ज्यादा बर्फ, बड़ी संख्या में पहुंचे पर्यटक

उत्तराखंड में मौसम लगातार खराब बना हुआ है। औली में लगातार दो दिन से बर्फबारी हो रही है। औली में अब तक दो फीट से अधिक बर्फ जम चुकी है। वहीं, स्कीइंग स्लोप पर पर्यटक जकर स्कीइंग का लुत्फ उठा रहे हैं। बर्फबारी के बीच बड़ी संख्या में पर्यटक औली […]

You May Like