उत्तराखंड रोडवेज कर्मचारियों को मिला दिवाली बोनसऔर तीन प्रतिशत महंगाई भत्ते का तोहफा

News Khabar Express

उत्तराखंड के रोडवेज कर्मचारियों को परिवहन निगम ने दीपावली बोनस और तीन प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। शुक्रवार को हुई निगम की बोर्ड बैठक में कई अहम फैसले हुए। परिवहन निगम मुख्यालय में निगम के अध्यक्ष अपर मुख्य सचिव आनंदबर्द्धन की अध्यक्षता में बोर्ड बैठक हुई।बैठक में बताया गया कि परिवहन निगम ने सितंबर तक का वेतन और अगस्त तक रिटायर हुए कर्मचारियों को ग्रेच्युटी व नगदीकरण का भुगतान कर दिया है। सितंबर में निगम को 16 करोड़ 90 लाख रुपये का लाभ हुआ। बैठक में तय किया गया कि निगम अपने डीजल पंप के साथ ही अब इंडियन ऑयल के माध्यम से रिटेल पंप भी लगाएगा। परिवहन निगम ने बोर्ड बैठक में निगम कर्मचारियों को तीन प्रतिशत बढ़ा हुआ महंगाई भत्ता देने का फैसला लिया।

अब निगमकर्मियों का महंगाई भत्ता 34 फीसदी हो गया है। वहीं, बोर्ड बैठक के बाद निगम ने कर्मचारियों को दीपावली बोनस देने का आदेश भी जारी कर दिया। इसके तहत 4800 ग्रेड वेतन तक वाले कर्मचारियों को निगम छह हजार 908 रुपये का दीपावली बोनस देगा। इसका भुगतान निगम के नियमित कार्मिकों को डिपो की दैनिक आय से किया जाएगा। वहीं, निगम के विशेष श्रेणी, संविदा ड्राइवर-कंडक्टरों एवं तकनीकी कर्मियों को 1184 रुपये दीपावली बोनस दिया जाएगा। बोनस के लिए अप्रैल से ड्राइवर-कंडक्टरों का मैदानी मार्गों पर 56 हजार किलोमीटर, पर्वतीय मार्गों पर 36 हजार किलोमीटर और मिश्रित मार्गों पर 46 हजार किलोमीटर चलना जरूरी होगा

Next Post

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कियाहेमकुंड साहिब रोपवे का शिलान्यास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने माणा में कार्यक्रम के दौरान हेमकुंड साहिब रोपवे का शिलान्यास किया। यह दुनिया का सबसे ऊंचा और लंबा रोपवे होगा। हेमकुंड साहिब के विकट रास्तों पर अब पैदल चलने की परेशानी नहीं होगी। हेमकुंड साहिब 15200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है। यह दुनिया के सबसे ऊंचे […]

You May Like