शारदा नदी का जलस्तर बढ़ा,जलस्तर को देखते हुए रेड अलर्ट जारी

News Khabar Express
Uttarakhand Weather News Red alert in view of water level of Sharda river in Banbasa Yamunotri Highway update

1 of 5

उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश के चलते नदी-नाले उफान पर हैं। नदियों के बढ़ते जलस्तर से लोग दहशत में हैं। कुमाऊं मंडल के टनकपुर बनबसा में शारदा नदी के जलस्तर को देखते हुए रेड अलर्ट जारी किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से बैराज पर वाहनों को रोक दिया गया है।

बनबसा में शारदा का जल स्तर 103149 क्यूसेक पहुंचा। जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया। वहीं बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग  पागलनाला, टंगणी, हेलंग,मारवाडी पुल के समीप अवरूद्ध है। यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग भी कल्याणी हरेती के पास मार्ग बाधित है।

प्रदेश में बारिश अपना कहर बरपा रही है। गौरीकुंड में हुए भारी भूस्खलन में 20 लोग लापता है।  जिनकी खोजबीन के लिए अब ड्रोन कैमरा की मदद ली गई है। अभी तक किसी भी लापता का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। परिजन अपनों को मिलने की आस में यही बैठे इंतजार कर रहे हैं

Next Post

टिहरी में हादसा,काल बनकर बरसी बारिश: जिंदा दफन हो गए दो मासूम

उत्तराखंड के टिहरी जिले में देर रात हुई बारिश काल बनकर बरसी, जिसने एक परिवार के दो मासूमों की जिंदगी छीन ली। दीवार टूटने से घर में सो रहे दो भाई-बहन मलबे में जिंदा दफन हो गए। किस्मत ने तीसरे बच्चे का साथ न दिया होता तो वह भी मलबे […]

You May Like