टोक्यो पैरालंपिक के 9वें दिन की शुरुआत भारत के लिहाज से अच्छी रही है। बैडमिंटन में जहां सुहास एलवाई और तरुण ढिल्लन ने जीत के साथ आगाज किया है। वहीं, कैनो स्प्रिंट में प्राची यादव ने कमाल करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। ताइक्वांडो में भी अरुणा ने पहले मुकाबले में जीत हासिल की और क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना ली है।
हालांकि, महिला बैडमिंटन में भारत की जोड़ी पलक कोहली और पारुल को हार का सामना करना पड़ा। राहुल जाखड़ का 25 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में पांचवीं पोजीशन पर रहे और मेडल अपने नाम नहीं कर सके। बैडमिंटन में प्रमोद भगत ने जीत दर्ज करते हुए सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का कर लिया है। अरविंद मलिक मेंस शॉट पुट F35 फ़ाइनल में सातवें स्थान पर रहे। उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में 13.48 मीटर का थ्रो फेंका, जोकि उनका बेस्ट थ्रो रहा।