उत्तराखंड कार हादसा: हल्द्वानी से भवाली जा रही कार में अचानक लगी आग

News Khabar Express

उत्तराखंड के हल्द्वानी से भवाली जा रही एक कार में आमडाली के पास अचानक आग लग गई। बता दे कि कार में आग लगते देख वाहन में सवार चार लोगों ने कूदकर जान बचाई।
हालांकि समय रहते ही स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी डालकर बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आग लगने से कार क्षतिग्रस्त हो गई।इसी के साथ एसआई अरुण राणा ने बताया कि कार चालक अमित कुमार पुत्र बसंत लाल निवासी धारानौला अल्मोड़ा ने बताया कि अचानक कार के बोनट से धुआं उठ रहा था। कार रोककर देखा तो अचानक आग और तेजी से बढ़ गई।
जिसके चलते कार में सवार तीन अन्य लोगों को बाहर निकाला। राणा ने बताया कि पानी डालकर आग पर काबू पाया गया, लेकिन आग से कार को नुकसान हुआ है।

 

Next Post

उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

बुधवार को उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन हो गया. कैबिनेट मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह […]

You May Like