उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चन्दन राम दास का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

News Khabar Express

बुधवार को उत्तराखंड सरकार के कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास का निधन हो गया. कैबिनेट मंत्री की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें बागेश्वर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्होंने अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. उनके निधन पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शोक जताया है.

उनके निधन पर सीएम धामी ने शोक जताते हुए कहा, “मंत्रिमंडल में मेरे वरिष्ठ सहयोगी श्री चंदन राम दास जी के आकस्मिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं. उनका निधन जनसेवा एवं राजनीति के क्षेत्र में अपूरणीय क्षति है. ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं परिजनों व समर्थकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति:”

कैबिनेट मंत्री के निधन पर 26.04.2023 (एक दिन) को प्रदेश के सभी कार्यालय / बैंक / कोषागार / उपकोषागार बन्द रहेंगे एवं दिनांक 26.04.2023 से दिनांक 28.04.2023 (तीन दिन) तक प्रदेश में राजकीय शोक रहेगा तथा प्रदेश के समस्त जनपदों के सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधे झुके रहेंगे.

Next Post

बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले बद्री विशाल के जयकारों से गूंजी देवभूमि

देवभूमि उत्तराखंड में गुरुवार की सुबह जय बदरीविशाल की जयकारों के साथ हुई। भगवान बदरीनाथ के कपाट खुलने के मौके पर भव्य नजारा देखने को मिला। धाम में आस्था का सैलाब उमड़ा। बर्फबारी और कड़ाके की ठंड के बावजूद हजारों श्रद्धालु कपाटोद्घाटन के पावन क्षण के साक्षी बने। भक्तों के लिए […]

You May Like