पिछले दो साल से देहरादून में जमीनों के सर्किल रेट नहीं बढ़े। इस बार जिला प्रशासन ने सर्किल रेट बढ़ाने की तैयारी पूरी कर ली है। स्टांप एवं निबंधन विभाग ने महानगरीय क्षेत्रों में सर्किल रेट में अधिकतम 25 से 35 प्रतिशत बढ़ोतरी का प्रस्ताव तैयार किया है। यह प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। शासन से मंजूरी मिलते ही सर्किल रेट बढ़ा दिए जाएंगे।शासन के आदेश पर सर्किल रेट बढ़ाने के संदर्भ में जिले से भी प्रस्ताव तैयार कराया गया है। सामान्य तौर पर सर्किल रेट में 10 से 12 फीसदी की बढ़ोतरी होती थी। लेकिन, इस बार सर्किल रेट की दरों में एकरूपता लाने के लिए कुछ विशेष क्षेत्रों के सर्किल रेटों को सीमा से अधिक भी बढ़ाने की तैयारी है।सर्किल रेट निर्धारण को कई श्रेणियां बनाई गई हैं। इनमें अकृषि भूमि, बहुमंजिली आवासीय भवन, वाणिज्यिक भवन, गैर वाणिज्यिक निर्माण आदि हैं। नगरीय क्षेत्र में सबसे अधिक सर्किल रेट बहुमंजिली आवासीय भवनों में स्थित आवासीय फ्लैटों के लिए तय किया गया है। वहीं, वाणिज्यिक में दुकान, रेस्टोरेंट, कार्यालयों के लिए सर्वाधिक सर्किल रेट तय किया है।
दून से गुजरने वाले प्रमुख राजमार्गों और शहरी मार्गों पर भी जमीन के दामों में खासी बढ़त होने जा रही है। नए प्रस्ताव के अनुसार राजपुर रोड पर घंटाघर से आरटीओ कार्यालय तक जमीन के सर्किल रेट सबसे अधिक बढ़ने की संभावना है। यहां पहले भी सर्किल रेट सबसे अधिक रहे हैं। इसके अलावा राजपुर रोड पर ही आरटीओ कार्यालय से मसूरी बाईपास तक भी जमीन की कीमतों में इजाफा होगा। गांधी रोड पर घंटाघर से दर्शन लाल चौक, प्रिंस चौक होते हुए रेलवे स्टेशन तक, घंटाघर से लक्खीबाग चौकी के मध्य तक, सहारनपुर रोड पर रेलवे स्टेशन से सहारनपुर चौक तक, गांधी रोड पर रेलवे स्टेशन से आढ़त बाजार होते हुए सहारनपुर चौक तक, चकराता रोड पर घंटाघर से बिंदालपुल, किशननगर चौक होते हुए बल्लूपुर चौराहे तक, हरिद्वार रोड पर प्रिंस चौक से रिस्पना पुल तक, न्यू कैंट रोड, ईस्ट कैनाल रोड, मसूरी बाईपास से राजपुर तक, मसूरी बाईपास से मालसी डीयर पार्क तक सर्किल रेटों में सर्वाधिक बढ़ोतरी होगी।