उत्तराखंड के सीमांत जनपद खटीमा से एक दुखद खबर आ रही है। यहां उत्तर प्रदेश सीमा से लगी सुरई वन रेंज में एक दर्दनाक हादसा हो गयाजंगल में कुछ युवक लकड़ी बीनने गए थे। इनमें से कुछ युवकों पर बाघ ने हमला कर दिया। बाघ के इस हमले में एक युवक की मौत हो गई। बाकी युवकों के हल्ला मचा देने के बाद बाघ वहां से भागा। इसके बाद वन विभाग की टीम को इस बात की खबर की गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नागरिक चिकित्सालय खटीमा भेजा। वन विभाग द्वारा मुआवजे की कार्रवाई की जा रही है।