उत्तराखंड विकास के रोडमैप का प्रस्ताव तैयार

News Khabar Express

अगले पांच साल में उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर को दोगुना करने सशक्त उत्तराखंड के लक्ष्य को साकार करने के लिए नियोजन विभाग ने विकास के रोडमैप का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। 20 दिसंबर को प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर लगेगी।सशक्त उत्तराखंड @ 25 की थीम पर मसूरी में चिंतन शिविर हुआ था। तीन दिन के इस चिंतन शिविर राज्य के मंत्रियों और नौकरशाहों ने 2025 तक राज्य को देश के अग्रणी राज्य में शामिल कराने के लिए नीति, नियोजन और नियमों में सुधार के लिए सुझाव दिए थे। राज्य के विकास की गति को तेजी से आगे बढ़ाने में अहम भूमिका निभाने वाले क्षेत्रों को चुना गया। तय हुआ कि नई तकनीक व नियोजन और अन्य सुधारों के जरिये इन क्षेत्रों का नियंत्रित दोहन हो।

इसके लिए चिंतन शिविर में जितने भी सुझाव आए, उनकी समीक्षा करके नियोजन विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार कर लिया है। विभाग इस प्रस्ताव को अब 20 दिसंबर को तय प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक प्रस्तुत करेगा

Next Post

देहरादून- रूई-गद्दों के प्लांट में लगी भीषण आग

देहरादून में माता मंदिर रोड अजबपुर में रविवार को रूई-गद्दों के प्लांट में भीषण आग लग गई। आग को बुझाने के दौरान प्लांट के मालिक इमरान के हाथ झुलस गए। इमरान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं फायर ब्रिगेड ने काफी देर की मशक्क्त के बाद आग पर […]

You May Like