उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली के दौरे पर जा रहे हैं। सीएम करीब 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम धामी ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री से समय लिया था उनसे मुलाकात के लिए ही दिल्ली जाना है। प्रदेश के पर्यटन विभाग के कुछ मानसखंड कॉरिडोर हैं और कुछ योजनाओं को भी इसमें शामिल करना है इसके लिए उनसे बात करनी है। आज पर्यटन दिवस है और ये अच्छा मौका है प्रदेश के पर्यटन के विकास को लेकर उनसे बात करने का।
कुछ योजनाएं जो पहले से चल रही हैं उनके बारे में भी जानकारी लेनी है। पीएम मोदी ने भी हाल ही में केदारनाथ और बदरीनाथ के पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा बैठक ली है, उस बैठक में कुछ बिंदु सामने आए थे उस पर भी चर्चा करनी है। वहीं, बताया जा रहा है कि वे वहां कई और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों के बार में जानकारी देंगे।