केंद्रीय पर्यटन मंत्री से मिलेंगे सीएम,विकास के मुद्दों पर करेंगे बात

News Khabar Express

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली के दौरे पर जा रहे हैं। सीएम करीब 1:30 बजे दिल्ली के लिए रवाना हुए। सीएम धामी ने बताया कि केंद्रीय पर्यटन मंत्री से समय लिया था उनसे मुलाकात के लिए ही दिल्ली जाना है। प्रदेश के पर्यटन विभाग के कुछ मानसखंड कॉरिडोर हैं और कुछ योजनाओं को भी इसमें शामिल करना है इसके लिए उनसे बात करनी है। आज पर्यटन दिवस है और ये अच्छा मौका है प्रदेश के पर्यटन के विकास को लेकर उनसे बात करने का।

कुछ योजनाएं जो पहले से चल रही हैं उनके बारे में भी जानकारी लेनी है। पीएम मोदी ने भी हाल ही में केदारनाथ और बदरीनाथ के पुनर्निमाण कार्यों की समीक्षा बैठक ली है, उस बैठक में कुछ बिंदु सामने आए थे उस पर भी चर्चा करनी है। वहीं, बताया जा रहा है कि वे वहां कई और केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करेंगे और प्रदेश की मौजूदा परिस्थितियों के बार में जानकारी देंगे।

Next Post

हरिद्वार पंचायत चुनाव: मतगणना हुई शुरूदोपहर बाद आएंगे परिणाम

हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से ब्लॉक वार मतगणना शुरू हो गई है। जिसके रूझान भी आने शुरू हो गए हैं। हालांकि, फाइनल परिणाम दोपहर के बाद आने शुरू होंगे। मतगणना केंद्रों के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है। डीएम विनय शंकर पांडेय […]

You May Like