Uttarakhand: आरक्षण की प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही निकाय चुनाव की तरफ आगे बढ़ेगी सरकार : प्रेमचंद अग्रवाल

News Khabar Express

शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मसूरी में पत्रकारों से बातचीत में कहा कि नगर निकाय चुनाव को लेकर सरकार प्रयासरत है। इस दिशा में तेजी से कार्य किया जा रहा है। मतदाता सूची तैयार हो गई है। सीमांकन कार्य अंतिम चरण में है। उसके बाद आरक्षण की कार्यवाही होगी। कहा कि जैसे ही ये सभी प्रक्रियाएं पूरी हो जाएंगी, सरकार चुनाव की तरफ आगे बढ़ेगी।

मसूरी में आवासीय कालोनी को लेकर उन्होंने कहा कि पहले जमीन चिह्नित की जाएगी उसके बाद कोई प्रस्ताव आएगा तो उस पर विचार किया जाएगा। नगर पालिका में अनियमितता को लेकर कहा कि अगर कोई शिकायत पाई जाएगी तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी

Next Post

देहरादून: सीएम धामी ने ली प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की जानकारी

गुरुवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने आईटी पार्क स्थित राज्य आपदा परिचालन केन्द्र से प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में हो रही अतिवृष्टि की जानकारी ली. सचिव आपदा प्रबंधन को उन्होंने निर्देश दिये कि जिलाधिकारियों से निरंतर समन्वय बनाये रखें. अतिवृष्टि के कारण राहत एवं बचाव कार्यों के लिए जिलाधिकारियों […]

You May Like