हरिद्वार पंचायत चुनाव: मतगणना हुई शुरूदोपहर बाद आएंगे परिणाम

News Khabar Express

हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सुबह आठ बजे से ब्लॉक वार मतगणना शुरू हो गई है। जिसके रूझान भी आने शुरू हो गए हैं। हालांकि, फाइनल परिणाम दोपहर के बाद आने शुरू होंगे। मतगणना केंद्रों के बाहर ग्रामीणों की भारी भीड़ लगी हुई है। डीएम विनय शंकर पांडेय का दावा है कि 15 घंटे में मतगणना पूरी कर दी जाएगी

मतगणना के लिए पहले 180 टेबल लगाई जाती थी, लेकिन इस बार बड़ा फेरबदल करते हुए मतगणना के लिए 277 टेबल लगाई गई हैं। वहीं, मतगणना में लगे कर्मचारियों की संख्या में भी बढ़ोतरी की गई है। गांव में नई सरकार देखने के लिए लोग काफी लंबे समय से इंतजार में थे।

आज मतगणना के साथ ही उनका ये इंतजार खत्म हो जाएगा। सबसे पहले ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, बीडीसी और आखिर में जिला पंचायत सदस्यों के मतों की गणना की जाएगी। एक मतदान टेबल पर मतगणना के लिए अनुमानित दो घंटे का समय लग सकता है। मतगणना केंद्रों के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस फोर्स तैनात की गई है।

Next Post

अंकिता हत्याकांड -रिसोर्ट तक चप्पा चप्पा खंगाल रही एसआईटी की टीम

अंकिता हत्याकांड में एसआईटी ने तफ्तीश में अब तेजी ला दी है। क्राइम सीन से लेकर आरोपी पुलकित के रिसोर्ट तक चप्पा चप्पा एसआईटी की टीम खंगाल रही है। इलेक्ट्रॉनिक से लेकर अन्य तमाम एविडेंस एसआईटी की टीम जुटाने में लगी है। पुलकीत के रिसोर्ट पर भी एसआईटी की टीम […]

You May Like