उत्तराखंड के जसपुर में डबल मर्डर केस

News Khabar Express

उत्तराखंड के जसपुर में तलाकशुदा पत्नी की शादी दूसरे स्थान पर तय करने से आक्रोशित युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी सास और साली की पाठल मारकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद से ही फरार हो गए हैं।

भोगपुर गांव निवासीजीत कौर ने अपनी भतीजी बलविंदर कौर को गोद ले रखा था। दो साल पहले उसने टांडा प्रभापुर निवासी बंटी से प्रेम विवाह किया था।

एक वर्ष पहले बलविंदर कौर का भी तलाक हो गया था। इसी बीच उनके एक बेटी भी हुई थी जिसे उसका पति ले गया था। तलाक होने के बाद वह अपनी मां जीत कौर के पास ही रह रही थी। तलाक होने के बाद भी दोनों मोबाइल पर एक दूसरे से बात करते थे।

जीत कौर को ये बात पसंद नहीं थी। इसलिए उसने अपनी दत्तक पुत्री बलविंदर की शादी सितारगंज में तय कर दी थी। जिसकी 28 अगस्त को बरात आने वाली थी। आरोप है कि शादी की जानकारी मिलने पर रविवार की देर शाम को बंटी अपनी तलाकशुदा पत्नी से मिलने आया था।

किसी बात को लेकर बंटी का अपनी सास जीत कौर और बड़ी साली परमजीत कौर से झगड़ा हो गया था। झगड़े में जीत कौर ने बंटी की पिटाई कर दी थी। उस समय वह दोनों मां बेटी को जान से मारने की धमकी देकर चला गया था।

मंगलवार की सुबह जीत कौर और परमजीत कौर अपनी आठ साल की बेटी नैना को साथ लेकर बैंक के कार्य से जसपुर आ रही थी। इसी दौरान बढ़ियोबाला गांव के पास बंटी ने साथियों के साथ मिलकर पाठल से कई वार किर दिए। इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं।

दिनदहाड़े हुई हत्या से ग्रामीण सकते में हैं। दोहरे हत्याकांड से भोगपुर में सन्नाटा पसर गया है। जीत ने बैंक जाने से पहले बलविंदर को दोपहर का खाना बनाने के लिए कहा था। फिर बेटी और नातिन के साथ बैंक के लिए निकल गई थी। एक घंटे बाद बदहवास नैना ने घर आकर बताया कि उसकी मां और नानी की तीन लोगों ने हत्या कर दी। नैना से जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि जीत कौर साहसी महिला थी। अब सभी को बच्चों की चिंता है

Next Post

केंद्रीय राज्यमंत्री अजय भट्ट के स्वागत से पहले,फ्री में पेट्रोल भरवाने के लिए लगी भीड़

केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट की जन आशीर्वाद यात्रा 17 अगस्त यानी आज ऋषिकेश और हरिद्वार पहुंचेगी। भाजपा के जिला महामंत्री और यात्रा के संयोजक विकास तिवारी ने बताया कि राज्यमंत्री बनने के बाद अजय भट्ट पहली बार उत्तराखंड आए हैं। वहीं, अजय भट्ट के ऋषिकेश पहुंचने से पहले ही […]

You May Like