उत्तराखंड के जसपुर में तलाकशुदा पत्नी की शादी दूसरे स्थान पर तय करने से आक्रोशित युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर अपनी सास और साली की पाठल मारकर हत्या कर दी। आरोपी हत्या के बाद से ही फरार हो गए हैं।
भोगपुर गांव निवासीजीत कौर ने अपनी भतीजी बलविंदर कौर को गोद ले रखा था। दो साल पहले उसने टांडा प्रभापुर निवासी बंटी से प्रेम विवाह किया था।
एक वर्ष पहले बलविंदर कौर का भी तलाक हो गया था। इसी बीच उनके एक बेटी भी हुई थी जिसे उसका पति ले गया था। तलाक होने के बाद वह अपनी मां जीत कौर के पास ही रह रही थी। तलाक होने के बाद भी दोनों मोबाइल पर एक दूसरे से बात करते थे।
जीत कौर को ये बात पसंद नहीं थी। इसलिए उसने अपनी दत्तक पुत्री बलविंदर की शादी सितारगंज में तय कर दी थी। जिसकी 28 अगस्त को बरात आने वाली थी। आरोप है कि शादी की जानकारी मिलने पर रविवार की देर शाम को बंटी अपनी तलाकशुदा पत्नी से मिलने आया था।
किसी बात को लेकर बंटी का अपनी सास जीत कौर और बड़ी साली परमजीत कौर से झगड़ा हो गया था। झगड़े में जीत कौर ने बंटी की पिटाई कर दी थी। उस समय वह दोनों मां बेटी को जान से मारने की धमकी देकर चला गया था।
मंगलवार की सुबह जीत कौर और परमजीत कौर अपनी आठ साल की बेटी नैना को साथ लेकर बैंक के कार्य से जसपुर आ रही थी। इसी दौरान बढ़ियोबाला गांव के पास बंटी ने साथियों के साथ मिलकर पाठल से कई वार किर दिए। इस दौरान दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं हत्या के बाद से ही सभी आरोपी फरार हैं।
दिनदहाड़े हुई हत्या से ग्रामीण सकते में हैं। दोहरे हत्याकांड से भोगपुर में सन्नाटा पसर गया है। जीत ने बैंक जाने से पहले बलविंदर को दोपहर का खाना बनाने के लिए कहा था। फिर बेटी और नातिन के साथ बैंक के लिए निकल गई थी। एक घंटे बाद बदहवास नैना ने घर आकर बताया कि उसकी मां और नानी की तीन लोगों ने हत्या कर दी। नैना से जानकारी मिलने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि जीत कौर साहसी महिला थी। अब सभी को बच्चों की चिंता है