निवेशक सम्मान समारोह आज सीएम धामी निवेशकों को करेंगे सम्मानित

News Khabar Express

उत्तराखंड में निवेशक सम्मेलन के प्रस्तावों पर अब तक 35 हजार करोड़ से अधिक निवेश की छह सौ परियोजनाओं को धरातल पर उतारा गया। जिनसे 89 हजार लोगों को रोजगार उपलब्ध हुआ है। कोविड महामारी के बाद राज्य में कई बड़े निवेशकों ने निवेश कर उत्पादन शुरू किया गया। मंगलवार को निवेशक सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी 67 उद्यमियों को सम्मानित करेंगे।

सोमवार को उद्योग निदेशालय में प्रेसवार्ता में उद्योग निदेशक सुधीर चंद्र नौटियाल ने निवेशक सम्मान समारोह की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 6 सितंबर को मुख्यमंत्री आवास स्थित मुख्य सेवक सदन में पहली बार निवेशक सम्मान समारोह आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 43 बड़े निवेशकों और 24 एमएसएमई उद्यमियों को प्रशस्ति पत्र और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा।

निदेशक ने कहा कि इंवेस्टर्स समिट के बाद से राज्य में औद्योगिक निवेश का माहौल बना है। उत्तराखंड की आर्थिक विकास दर राष्ट्रीय औसत से अधिक है। औद्योगिक विकास राज्य के विकास में योगदान देने वाला प्रमुख घटक है।

राज्य में औद्योगिक निवेश के लिए पर्याप्त मात्रा में प्राकृतिक संसाधन उपलब्ध है। नए उद्योगों की स्थापना के लिए सरकार ने नई नीतिया बनाने के साथ ही बुनियादी ढांचे को विकसित किया है। जिससे देश दुनिया के निवेशक उत्तराखंड में निवेश के लिए आने आ रहे हैं।

Next Post

अनाथ बच्चों के लिए बालाश्रय योजना होगी शुरूसीएम धामी ने की घोषणा

उत्तराखंड में अनाथ बच्चों की कक्षा एक से 12वीं तक की शिक्षा व्यवस्था के लिए सरकार बालाश्रय योजना शुरू करेगी। वहीं, बालिका शिक्षा को प्रोत्साहित किए जाने के लिए राजीव गांधी नवोदय विद्यालयों की तरह हर जिले में बालिका आवासीय विद्यालय खोले जाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिक्षक दिवस […]

You May Like