चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने लगी,यात्रियों की संख्या 50 फीसदी घटी

News Khabar Express

उत्तराखंड में मानसून के दस्तक देने से पहले ही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या कम होने लगी है. चारधाम यात्रा शुरू होते ही जहाँ बदरीनाथ, केदारनाथ में 18 से 20 हजार श्रद्धालु पहुंच रहे थे, वहां अब ये संख्या 7 से 10 हजार रह गई है. इसी के साथ यात्रा पंजीकरण में भी 50 फीसदी की कमी आई है. पहले यात्रा के लिए हर दिन 20 से 22 हजार पंजीकरण हो रहे थे वहां अब केवल 12 से 15 हजार के बीच ही हो रहे हैं

उसी तरह चारधाम यात्रा के लिए ऋषिकेश और हरिद्वार में भी ऑफलाइन पंजीकरण के लिए अब पहले जैसे स्थिति नहीं रही. हरिद्वार में बुधवार को मात्र 410 श्रद्धालुओं ने ही पंजीकरण कराया. जबकि ऋषिकेश में 300 श्रद्धालु ही ऑफलाइन पंजीकरण को पहुंचे. और पहले यहां इतने पंजीकरण हो रहे थे कि यात्रियों को वापस लौटाया जा रहा था.

Next Post

वरुण गांधी ने साधा सरकार पर निशाना,बोले- यदि अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं, तो मैं भी अपनी पेंशन छोड़ने को तैयार

केंद्र सरकार एक तरफ अग्निवीर योजना को लेकर आगे बढती दिख रही है तो वहीं दूसरी तरफ दूसरी तरफ इसे लेकर हो रहा विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. भारतीय वायुसेना में भर्ती के लिए आज से अग्निवीर के ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो गए हैं. इन सबके बीच […]

You May Like