पौड़ी गढ़वाल की अर्चना बिष्ट ऐसी ही होनहार बिटिया हैं, जिन्होंने इसरो जैसे बड़े राष्ट्रीय संस्थान में चयनित होकर पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। अर्चना बिष्ट मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल में स्थित हिलोगी गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार गाजियाबाद के प्रताप विहार में रहता है। अर्चना ने 12वीं तक की पढ़ाई गाजियाबाद के ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल से की। यहां वो टॉपर रहीं। साल 2016 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मैथमेटिक्स ऑनर्स कंप्लीट किया। उसके बाद बीएचयू से मास्टर्स की डिग्री हासिल की। होनहार अर्चना ने सीएसआईआर की परीक्षा भी पास की, जिसके बाद उनका चयन आईआईटी रुड़की में पीएचडी के लिए हो गया।