गढ़वाल की बेटी अर्चना बिष्ट का इसरो में चयन,

News Khabar Express

पौड़ी गढ़वाल की अर्चना बिष्ट ऐसी ही होनहार बिटिया हैं, जिन्होंने इसरो जैसे बड़े राष्ट्रीय संस्थान में चयनित होकर पूरे उत्तराखंड को गौरवान्वित किया है। अर्चना बिष्ट मूलरूप से पौड़ी गढ़वाल के द्वारीखाल में स्थित हिलोगी गांव की रहने वाली हैं। वर्तमान में उनका परिवार गाजियाबाद के प्रताप विहार में रहता है। अर्चना ने 12वीं तक की पढ़ाई गाजियाबाद के ब्लूम इंटरनेशनल स्कूल से की। यहां वो टॉपर रहीं। साल 2016 में उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बैचलर ऑफ मैथमेटिक्स ऑनर्स कंप्लीट किया। उसके बाद बीएचयू से मास्टर्स की डिग्री हासिल की। होनहार अर्चना ने सीएसआईआर की परीक्षा भी पास की, जिसके बाद उनका चयन आईआईटी रुड़की में पीएचडी के लिए हो गया।

Next Post

ऑल वेदर रोड पर उत्तराखंड की सबसे लंबी टनल बन रही है

यमुनोत्री धाम में एक डबल लेन सुरंग बनाई जा रही है। धाम से 50 किलोमीटर दूर बन रही इस सुरंग का निर्माण ऑल वेदर रोड प्रोजेक्ट के तहत हो रहा है। जिसकी लंबाई 4.5 किमी है। इसमें से 3.1 किलोमीटर सुरंग का निर्माण पूरा कर लिया गया है। अब इस […]

You May Like