उत्तराखंड की सियासत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया इस्तीफा

News Khabar Express

विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद अब प्रदेश में बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. लेक‍िन एक इसी उलटफेर में वर्तमान मुख्‍यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने ही सीट खटीमा से चुनाव हार गए हैं.

एक तरफ जहां पार्टी नेतृत्व द्वारा धामी को फिर से अवसर दिए जाने की बात की जा रही है वहीं एक बड़ी खबर है कि पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है. मुख्यमंत्री धामी ने राज्यपाल को इस्तीफा सौंप दिया है. वे राजभवन पहुंचे और उन्होंने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपा. उनके साथ इस दौरान चार कैबिनेट मंत्री भी रहे.

नई सरकार के मुखिया के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय राज्य मंत्री अजय भट्ट और सतपाल महाराज के नाम भी चर्चा में हैं. बदली परिस्थितियों में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर बीजेपी नेतृत्व मंथन में जुट गया है.

Next Post

सीबीएसई ने टर्म-2 परीक्षा का जारी किया शेड्यूल,

सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने आज 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों के लिए टर्म 2 की डेटशीट जारी कर दी है. जो छात्र टर्म 2 एग्‍जाम में शामिल होने जा रहे हैं, वे डेटशीट चेक करें. बता दें कि 10वीं की परीक्षाएं 5 मई से 24 मई तक […]

You May Like