देहरादून उत्तराखंड *** भाजपा की सियासत में दिग्गज नेताओं के टिकट तय माने जा रहे हैं। चुनाव आचार संहिता के बाद पार्टी कभी भी पहली सूची जारी कर सकती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक पहले ही यह संकेत दे चुके हैं। संगठन से जुड़े सूत्रों के मुताबिक, प्रत्याशियों की पहली सूची में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, प्रदेश सरकार के तकरीबन सभी मंत्री व वरिष्ठ विधायकों के नाम शामिल होंगे।
केंद्रीय नेतृत्व के स्तर पर विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से कराए गए सर्वेक्षणों में भाजपा ने बी और सी श्रेणी की सीटों का निर्धारण किया है। बी श्रेणी में विधानसभा की उन सीटों को रखा गया है, जहां पार्टी सिटिंग विधायक को उम्मीदवार बनाए जाने को लेकर दुविधा में है। सी श्रेणी में वे सीटें हैं, जिन पर कांग्रेस का कब्जा है। सूत्रों के अनुसार, पार्टी बी व सी श्रेणी की सीटों पर उम्मीदवारों की सूची बाद में जारी कर सकती है।
इन सीटों को पार्टी ए श्रेणी में रखा
पुरोला, देवप्रयाग, नरेंद्रनगर, प्रतापनगर, विकासनगर, सहसपुर, रायपुर, डोईवाला, मसूरी, ऋषिकेश, हरिद्वार, ज्वालापुर, रुड़की, खानपुर, हरिद्वार ग्रामीण, यमकेश्वर, कोटद्वार, श्रीनगर, चौबट्टाखाल, डीडीहाट, पिथौरागढ़, कपकोट, सल्ट, सोमेश्वर, लोहाघाट, चंपावत, कालाढुंगी, गदरपुर, किच्छा, सितारगंज, नानकमत्ता व खटीमा।
बी श्रेणी में शामिल सीटें
बदरीनाथ, यमुनोत्री, गंगोत्री, थराली, कर्णप्रयाग, रुद्रप्रयाग, टिहरी, धर्मपुर, राजपुर रोड, बीएचईएल रानीपुर, लक्सर, झबरेड़ा, ज्वालापुर, पौड़ी, लैंसडौन, गंगोलीहाट, द्वारहाट, लालकुआं, भीमताल, रामनगर, काशीपुर।
सी श्रेणी शामिल सीटें
चकराता, भगवानपुर, जसपुर, पिरानकलियर, मंगलौर, केदारनाथ, गंगोत्री, जागेश्वर, रानीखेत, धारचुला, हल्द्वानी, नैनीताल, बाजपुर।
- इन दिग्गजों के टिकट तय माने जा रहे
सीएम पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, हरक सिंह रावत, डॉ. धनसिंह रावत, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल, बिशन सिंह चुफाल, अरविंद पांडेय, बंशीधर भगत, रेखा आर्य, यतीश्वरानंद, स्पीकर प्रेमचंद अग्रवाल, डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान, उमेश शर्मा काऊ, राजकुमार ठुकराल, राजेश शुक्ला, सौरभ बहुगुणा, डॉ. प्रेम सिंह, पूरन सिंह फर्त्याल, त्रिवेंद्र सिंह रावत, कुंवर प्रणव चैंपियन, मुन्ना सिंह चौहान, प्रीतम सिंह पंवार, राम सिंह कैडा, राजकुमार, संजय गुप्ता, प्रदीप बतरा, ऋतु खंडूड़ी, विनोद कंडारी, चंदन राम दास, बलवंत सिंह भौर्याल, महेश जीना आदि के नाम प्रमुख हैं,,,।