अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस के कोच में अचानक लगी आग, यात्रियों में मची अफरा-तफरी

News Khabar Express

अहमदाबाद-ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन के कोच में रविवार को अचानक आग लगने से यत्रियों में अफरा-तफरी मच गई। गनीमत रही कि समय से आग पर काबू पा लिया गया और कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ।जानकारी के अनुसार, ट्रेन अहमदाबाद से ऋषिकेश जा रही थी। सुबह आरटी सेंटर रुड़की से सूचना मिली  कि गाड़ी संख्या 19031 अहमदाबाद ऋषिकेश योगा एक्सप्रेस ट्रेन में रेलवे स्टेशन इकबालपुर के पास ब्रेक लगाने के दौरान आग लग गई। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रीति करनवाल पुलिस बल के साथ रेलवे स्टेशन इकबलपुर पहुंचीं। इस दाैरान कोच के यात्री नीचे उतरे हुए थे।

लक्सर जीआरपी थाना अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि कोच के निचले हिस्से में आग लगी थी। आग से कोई नुकसान नहीं हुआ है। रेलवे कर्मचारियों ने कोच को दुरुस्त कर दिया है। करीब एक1 घंटे बाद ट्रेन को ऋषिकेश के लिए रवाना कर दिया है।

Next Post

चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का टूटा रिकॉर्ड, सात दिनों में 12.48 लाख पहुंचा आंकड़ा

इस वर्ष कि चारधाम यात्रा के लिए तीर्थयात्रियों के पंजीकरण का रिकॉर्ड टूट रहा है। पंजीकरण के मात्र सात दिन में ही पंजीकरण की संख्या 12.48 लाख पहुंच गई, जबकि पिछले साल एक सप्ताह में लगभग चार लाख यात्रियों ने पंजीकरण किया था। पर्यटन विभाग ने देश और विदेशों से […]

You May Like