उत्तराखंड में कम मतदान में भी भाजपा आश्वस्त, पांचों सीटों पर किया जीत का दावा

News Khabar Express

उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर पिछले चुनावों से कम मतदान के बावजूद प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा अपनी जीत को लेकर आश्वस्त है। सीएम के बाद अब पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने पांचों सीट जीतने का दावा किया है

पार्टी का कहना है कि चुनाव के दौरान भाजपा का कार्यकर्ता घरों से बाहर निकलकर मतदेय स्थलों तक मतदान करने पहुंचा, लेकिन कांग्रेस व अन्य दलों का कार्यकर्ता उदासीन रहा और घर से बाहर नहीं निकला, लेकिन पार्टी कम मतदान को गंभीरता से लिया है। प्रदेश अध्यक्ष भट्ट के मुताबिक, पार्टी कम हुए मतदान के कारणों की समीक्षा करेगी।

प्रदेश की पांचों सीटों पर 55.89 प्रतिशत मतदान हुआ। सर्विस मतदाताओं को शामिल करने के बाद इसके एक से दो फीसदी बढ़ने की संभावना है। इसके बावजूद यह पिछले दो लोकसभा चुनाव में हुए मतदान से कम रहेगा। 2014 के लोकसभा चुनाव में 61.67 प्रतिशत मतदान रहा था। 2019 लोस चुनाव में यह 61.88 तक पहुंचा। 2024 में इसे बढ़ाकर 75 प्रतिशत करने का लक्ष्य चुनाव आयोग ने रखा था। लेकिन, यह घटकर 56 प्रतिशत के आसपास रह गया।

 

चुनाव की मुख्य प्रतिद्वंद्वी पार्टी भाजपा और कांग्रेस दोनों ही कम मतदान के बावजूद अपनी-अपनी जीत के दावे कर रही है। भाजपा का कहना है कि मतदान बेशक कम रहा हो, लेकिन उनकी पार्टी से जुड़ा वोटर ने मतदान किया। पार्टी अपनी जीत को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त है। उनके मुताबिक, कांग्रेस और अन्य दलों के कार्यकर्ता और समर्थक उदासीन रहे और वोट देने के लिए घरों से बाहर नहीं निकले, जबकि भाजपा समर्थक मतदाता मतदान केंद्रों तक प

Next Post

चुनाव के बाद एक्शन मोड में सीएम धामी, जंगल की आग को लेकर अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चुनाव निपटने के बाद एक्शन मोड में आ गए हैं। जंगलों में आग की रोकथाम के लिए ली बैठक में उन्होंने जल्द चारधाम यात्रा, पेयजल व्यवस्था और मानसून से निपटने की तैयारी को लेकर बैठक लेने के संकेत दिए हैं। मुख्यमंत्री धामी के मतदान संपन्न होते […]

You May Like