आराध्य देव समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट खुले, कल घोषित होगी यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि

News Khabar Express

मां यमुना के मायके खरशालीगांव स्थित क्षेत्र के 12 गांवों के आराध्य देव समेश्वर महाराज मंदिर के कपाट आज श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए। पुरोहित महासभा के अध्यक्ष पुरुषोत्तम उनियाल ने बताया कि कल 14 अप्रैल को यमुना महोत्सव होगा। इसके अवसर पर चारधाम के पहले प्रमुख तीर्थ धाम यमुनोत्री के कपाट खुलने की तिथि घोषित की जाएगी।

पुरोहितों के अनुसार, गीठ पट्टी के 12 गांवों के अलावा बड़कोट तहसील क्षेत्र से भी श्रद्धालु खरशालीगांव पहुंचकर समेश्वर महाराज की पूजा अर्चना करते हैं। श्रद्धालु यहां कई मनौती भी मांगते हैं। बता दें कि गंगोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया के पावन पर्व पर 10 मई को 12:25 बजे अभिजीत मुहूर्त और अमृत बेला पर खोले जाएंगे

Next Post

काशीपुर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बोला ,डायनासोर की तरह लुप्त हो जाएगी कांग्रेस पार्टी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की क्षमताओं के कारण भारत का कद दुनिया में काफी बढ़ा है। उन्होंने कहा पहले अंतरराष्ट्रीय मंचों पर हमारी बातों को कोई गंभीरता से नहीं लेता था। लेकिन अब जब दुनिया के मंचों पर भारत बोलता है तो लोग कान […]

You May Like