Uttarakhand Weather: दो दिन बिगड़ा रहेगा मौसम, पहाड़ी इलाकों में बारिश-बर्फबारी का यलो अलर्ट

News Khabar Express

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में आज और कल (शुक्रवार और शनिवार को) भी मौसम बदला रहेगा। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से 22-23 मार्च को पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी का येलो अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय जिलों के साथ 3,500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी की संभावना जताई गई है। हालांकि, मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि मार्च के अंत तक अधिकतम और न्यूनतम तापमान में सामान्य से अधिक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। अप्रैल शुरू होते-होते गर्मी सताने लगेगी। उधर, मौसम वैज्ञानिकों ने आने वाले 10 साल में जलवायु परिवर्तन के कारण मार्च के अधिकतम तापमान में 0.5 डिग्री की बढ़ोतरी होने का अंदाजा लगाया गया है

Next Post

धामी सरकार के कल पूरे हो जाएंगे दो साल, सीएम और सांसद करेंगे उपलब्धियों का बखान

प्रदेश में कल यानी शनिवार को धामी सरकार को दो साल पूरे हो जाएंगे। इस अवसर पर, भाजपा ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को प्रचारित करने के लिए सभी 19 संगठनिक जिलों में प्रेस वार्ताएं और गोष्ठियां आयोजित करने का निर्णय लिया है। पार्टी के सभी नेताओं की सूची जारी […]

You May Like