पहाड़ से मैदान तक बिगड़ा मौसम, ऊंचाई वाले इलाकों में बारिश-बर्फबारी के आसार

News Khabar Express

उत्तराखंड में आज मौसम ने फिर करवट बदली है। राजधानी देहरादून समेत पहाड़ से मैदान तक बादल छाए हैं। वहीं, आज उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में हल्की बारिश और बर्फबारी के आसार हैं।

मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा कि आज ऊंचाई वाल इलाकों  में हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता बढ़ने से सतही स्तर पर हवा का रुख बदलने लगा है। बदलते मौसम चक्र और जलवायु परिवर्तन के चलते कभी धूप तो कभी बारिश जैसी स्थिति बन रही है।

  • पहाड़ों की रानी मसूरी, धनोल्टी और कैम्पटी में हल्के बदल छाए हैं। सुबह शाम ठंड हो रही है।
  • नई टिहरी के आस पास के क्षेत्र में हल्के बादल छाए हैं।
  • उत्तरकाशी में आसमान में छाए बादल। न्यूनतम तापमान नौ डिग्री व अधिकतम 24 डिग्री सेल्सियस।
  • कर्णप्रयाग मौसम खराब। सुबह कुछ देर धूप खिलने बाद आसमान में छाए बादल।
  • रुद्रप्रयाग जनपद में मौसम ने ली करवट। आसमान में छाए बादल। केदारनाथ समेत ऊपरी क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना।
Next Post

पीएम मोदी UAE के लिए हुए रवाना, पहले हिंदू मंदिर का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात के लिए मंगलवार को रवाना हो गए हैं. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर यूएई के पहले हिंदू मंदिर का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान वह यूएई के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ द्विपक्षीय बैठक भी करेंगे. बताया जा रहा है […]

You May Like