सीएम धामी का कल से गांव चलो अभियान का शुभारंभ, कमलेड़ी गांव में 29 नेताओं के साथ प्रवास

News Khabar Express

भाजपा ने गांव चलो अभियान के संदर्भ में सरकार में मंत्रियों और पार्टी के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों को जिम्मेदारियों का आदान-प्रदान कर दिया है। इस अभियान के लिए लोकसभा चुनाव के संदर्भ में 9 से 11 फरवरी तक चलने वाले, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लोहाघाट विधानसभा के कमलेडी गांव और प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट बदरीनाथ विधानसभा के पांडुकेश्वर जोशीमठ में प्रवास करेंगे।

पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान के मुताबिक, पार्टी के सभी पदाधिकारी, वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदेश के 11729 बूथों पर 24 घंटे तक प्रवास करेंगे। इस अद्वितीय अभियान के दौरान, वे स्थानीय कार्यकर्ताओं और जनता के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ, योजनाओं के लाभार्थियों के अनुभव को साझा करके अन्य लोगों को भी लाभार्थी बनाने में मदद करेंगे, और जनता के सामने आने वाली समस्याओं के निराकरण का प्रयास करेंगे।

Next Post

हल्द्वानी में अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण के नोटिस पर रोक की मांग, याचिका पर 14 को होगी सुनवाई

हल्द्वानी के मलिक का बगीचा और अच्छन खान का बगीचा क्षेत्र में हुए अतिक्रमण के ध्वस्तीकरण वाले नोटिस पर रोक लगाने संबंधी याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई 14 फरवरी को होगी।न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित की एकलपीठ के समक्ष मामले की सुनवाई हुई। हल्द्वानी निवासी साफिया मालिक और अन्य ने हाईकोर्ट में […]

You May Like