हल्द्वानी: कपड़े की दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख

News Khabar Express

हल्द्वानी से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां हीरानगर स्थित एक कपड़े के दुकान में मंगलवार सुबह भीषण आग लग गई. आग लगते ही आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया.

सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और आग पर काबू काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. वहीं आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है. प्रथम दृष्टया में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक हीरानगर स्थित वीनस ट्रेडर्स की दुकान और गोदाम आवासीय मकान के दो मंजिल पर है. मंगलवार सुबह दुकान और गोदाम से धुआं निकलता देखा.

लोगों ने इसकी सूचना तत्काल अग्निशमन विभाग को दी सूचना पाकर दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची आग पर बमुश्किल काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान का सामान जलकर राख हो गया था.

Next Post

कांग्रेस नेता हरक सिंह के घर ईडी की रेड, उत्तराखंड से दिल्ली तक 15 से अधिक ठिकानों पर छापा

उत्तराखंड में कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री हरक सिंह रावत के खिलाफ बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ी कार्रवाई की है। उत्तराखंड से लेकर दिल्ली और चंडीगढ़ में छापा मारा है। तीन राज्यों के 15 से अधिक ठिकानों पर ईडी का तलाशी अभियान चल रहा है। मीडिया रिपोर्ट के […]

You May Like