नए साल के पहले दिन छाया घना कोहरा… जानें अगले कुछ दिन कैसा रहने वाला है मौसम का मिजाज

News Khabar Express

साल की आखिरी शाम को सर्द हवाएं चलने से मौसम ठंडा हो गया। नए साल का जश्न मनाने निकले लोगों ने इसका भी लुत्फ उठाया। हालांकि बर्फबारी की उनकी उम्मीद पूरी न हो सकी। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में बारिश होने से मौसम का बदलाव तेज होगा। नए साल के पहले दिन कोहरे रहेगा और दिन व रात के तापमान में एक-दो डिग्री की गिरावट होगी।

नए साल के पहले दिन आज सोमवार सुबह से ही घना कोहरा छाया हुआ है। अभी तक सर्दियों की बारिश नहीं हुई है। उधर उत्तरी हवाओं के चलने से सूखी ठंड पड़ रही है। ऐसे में नए साल पर भी बारिश और बर्फबारी न होने से मौसम शुष्क रहेगा। बारिश होने पर ही मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा।

मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से एक जनवरी के लिए देहरादून, पौड़ी, नैनीताल, हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर जिले में कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है। रविवार को सुबह-सुबह घने कोहरे का प्रभाव रहा। इसके साथ ही उत्तरी हवाएं चलने से लोगों को ठंड ने परेशान किया।दोपहर में हल्की धूप निकलने से लोगों को सर्दी से थोड़ी राहत मिली। रविवार के तापमान में नजर डाले तो देहरादून में अधिकतम तापमान दो डिग्री सेल्सियस इजाफे के साथ 22.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 6.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Next Post

Uttarakhandनए साल पर निगम-निकाय कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा, आदेश जारी

नए साल पर धामी सरकार ने सभी निगमों, निकायों के कर्मचारियों को चार प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का तोहफा दिया है। इसका लाभ न केवल पांचवें, छठे, बल्कि सातवें वेतनमान ले रहे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को मिलेगा।सचिव विनय शंकर पांडेय की ओर से जारी आदेशों का लाभ पांचवां […]

You May Like