उत्तराखंड: बाइक से जा रहे दो दोस्तों पर अचानक झपटा बाघ, किस्मत से बची जान

News Khabar Express

रामनगर: उत्तराखंड में बाघ-गुलदार न सिर्फ इंसानी बस्तियों में दाखिल हो रहे हैं, बल्कि राह चलते लोगों के लिए भी काल बने हुए हैं। रामनगर में एक ऐसी ही घटना सामने आई है।

हाथीडंगर गांव में बाइक सवार दो युवकों के सामने बाघ आ गया। इस घटना में दोनों युवक चोटिल हो गए। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रामनगर के अंतर्गत मालधन नंबर एक निवासी धर्मेश कुमार पुत्र दिनेश कुमार, जितेंद्र प्रसाद व चंद्रमोहन ढिकुली के एक रिसार्ट में सुरक्षा गार्ड हैं। अस्पताल में धर्मेश ने बताया कि वह शनिवार की सुबह दस बजे ड्यूटी खत्म करके बाइक से जितेंद्र के साथ घर जा रहा था। पीछे दूसरी बाइक में चंद्रमोहन था। दोनों जैसे ही आमपोखरा रेंज के हाथीडंगर मोड़ पर पहुंचे, बाघ ने उन पर झपट्टा मार दिया। इससे बाइक चला रहे युवकों का बैलेंस बिगड़ गया और वो सड़क पर गिर गए।

तीनों युवकों की किस्मत अच्छी थी जो कि बाइक के गिरते ही एक्सीलेटर की तेज आवाज होने व तीनों युवकों द्वारा शोर मचाने पर बाघ डर गया और वहां से भाग गया। हमले में घायल धर्मेश व जितेंद्र को सरकारी चिकित्सालय लाया गया। सूचना मिलने पर रेंजर पूरन खनायत ने युवकों से घटना की जानकारी ली। हादसे में घायल धर्मेश ने बताया कि झपट्टा मारने पर उसके सिर से हेलमेट गिर गया। बाघ ने उसके गले में हमले का प्रयास किया तो उसने हाथ लगाकर अपना बचाव किया। बाघ के नाखून से हाथ के समीप जैकेट फट गई। अगर जैकेट नहीं होती तो बाघ उसके हाथ पर हमला कर देता।

Next Post

उत्तराखंड प्रदेश को साहसिक पर्यटन में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार, नई पहल और प्रोत्साहन को मिला सम्मान

उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन में सर्वश्रेष्ठ राज्य का पुरस्कार मिला है। एडवेंचर टूर ऑपरेटर्स एसोसिएशन आफ इंडिया (एटीओएआई) की ओर से राज्य को यह पुरस्कार प्रदान किया गया। गुजरात के केवडिया में आयोजित कार्यक्रम में सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे ने इसे प्राप्त किया राज्य में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने […]

You May Like