संसद की सुरक्षा में चूक को पीएम मोदी ने बताया बेहद चिंताजनक

News Khabar Express

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले दिनों संसद की सुरक्षा में हुई चूक पर चिंता जताई. साथ ही उन्होंने इस घटना का बहुत चिंताजनक बताया. पीएम मोदी ने एक हिंदी अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा कि ये घटना बहुत ही दुखद और चिंताजनक है. इस इंटरव्यू के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने संसद की सुरक्षा के साथ-साथ हाल ही में हुए विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत और जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बारे में भी बात की. पीएम मोदी ने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला संसद में सुरक्षा को अभेद्य बनाने के लिए हर संभव जरूरी कदम उठा रहे हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि संसद में हुई घटना बेहद चिंताजनक है और इसकी तह तक जाकर जांच करने की जरूरत है. पीएम मोदी ने कहा कि संसद में जो घटना हुई उसकी गंभीरता को जरा भी कम नहीं देखना चाहिए. उन्होंने कहा कि इसीलिए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने पूरी गंभीरता के साथ आवश्यक कदम उठाए हैं. इस मामले में जांच एजेंसी सख्ती से जांच कर रही है.

इसके पीछे कौन से तत्व हैं, उनके क्या मंसूबे हैं, इसकी गहराई में जाना भी उतना ही जरूरी है. जिससे समाधान का रास्ता खोजा जा सके. इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष को नसीहत देते हुए उन्होंने कहा कि, “एक मन से समाधान के रास्ते भी खोजने चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसे विषयों पर वाद-विवाद या प्रतिरोध से सभी को बचना चाहिए.’

इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव में तीन में बीजेपी की जीत पर खुशी जताई. इस पर पीएम मोदी ने विपक्ष को सकारात्मक राजनीति करने की सलाह दी. पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष को सकारात्मक राजनीति की दिशा में आगे बढ़ना चाहिए. पीएम मोदी ने तीनों राज्यों में बीजेपी की जीत को आगामी लोकसभा चुनाव के लिए एक अहम संदेश करार दिया. पीएम ने कहा कि सीटों की गिनती से ज्यादा जनता के दिलों को जीतना उनकी प्राथमिकता है. इसके लिए मैं मेहनत करता हूं और जनता झोली भर देती है.

बता दें कि जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 को निरस्त किए जाने को केंद्र के फैसले को सुप्रीम कोर्ट ने भी सही माना. जिसपर विपक्षी दलों और कश्मीर के राजनेताओं ने अनुच्छेद 370 की वापसी के लिए लंबी लड़ाई लड़ने की बात कही. इस मुद्दे पर पीएम मोदी ने कहा कि ब्रह्मांड की कोई ताकत जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 की वापसी नहीं कर सकती. इसी के साथ पीएम मोदी ने कहा कि इसे अब सकारात्मक काम में उपयोग करेंगे

 

Next Post

उत्तराखंड पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर बोले-फिल्म फ्रैंडली नीतियों से श्रेष्ठ शूटिंग डेस्टिनेशन बनेगा प्रदेश

जाने-माने फिल्म अभिनेता अनुपम खेर ने कहा, प्रदेश सरकार की फिल्म फ्रैंडली नीतियों से उत्तराखंड देश का श्रेष्ठ शूटिंग डेस्टिनेशन बनेगा। कहा, उनकी नई फिल्म की 90 प्रतिशत शूटिंग उत्तराखंड में की जाएगी, जो अगले साल अप्रैल में प्रस्तावित है। नई फिल्म की शूटिंग लोकेशन के लिए खेर से विभिन्न […]

You May Like