ठंड बढ़ने के साथ ही जोशीमठ-औली सड़क पर पाला जमने लगा है जिससे यहां वाहन फिसलने लगे हैं। शनिवार को कुछ पर्यटक औली लौट रहे थे कि पर्यटकों की कार पाले में फिसलकर सड़क किनारे जाकर पत्थर पर अटक गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
सर्दियों में जोशीमठ-औली सड़क पर पाला जमने से वाहनों की आवाजाही में दिक्कतें होती हैं। जोशीमठ से औली जाने के लिए अधिकांश पर्यटक रोपवे का प्रयोग करते थे लेकिन जोशीमठ भू-धंसाव के बाद से रोपवे का संचालन बंद पड़ा है जिससे सभी पर्यटक वाहन से ही औली पहुंच रहे हैं। शनिवार को दिल्ली के पर्यटक औली से लौट रहे थे।