मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव में भाजपा की शानदार जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को पहली बार उत्तराखंड आएंगे। उन पर उत्तराखंड सरकार की ही नहीं बल्कि विरोधी दलों के नेताओं की भी निगाह होगी।
प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार को वैश्विक निवेशक सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। उनके बाद समापन करने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को आना है। भाजपा के दोनों दिग्गज नेताओं के उत्तराखंड आगमन से पहले ही विपक्षी खेमों में खलबली है
मोदी और शाह का यह राजनीतिक दौरा नहीं है, लेकिन निवेशक सम्मेलन के बहाने कांग्रेस नेताओं के बयानों से सियासी तीर छूटने लगे हैं। इसलिए जब पीएम मोदी सम्मेलन के मंच से संबोधित करेंगे, तो विपक्ष की उन पर पैनी निगाह होगी।
विपक्षी दल लोकसभा चुनाव से ठीक पहले हो रहे इस सम्मेलन के सियासी निहितार्थ भी टटोल रहे हैं। उधर, भाजपा ने भी पीएम मोदी के स्वागत की तैयारियां की हैं। महिला मोर्चा की महिला कार्यकर्ता पीएम के स्वागत में पुष्प वर्षा करेंगी।
पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने भी स्वागत की तैयारियों की समीक्षा के दौरान पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। बकौल भट्ट, पीएम मोदी का मार्गदर्शन सशक्त उत्तराखंड के संकल्प को पूरा करने की शक्ति देगा।