उत्तरकाशी टनल हादसे में फंसे मजदूरों के परिजनों के आने जाने का खर्च उठाएगी सरकार

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सिलक्यारा सुरंग के अंदर फंसे श्रमिकों के ऐसे परिजन जो यहां आना चाहते हैं उनके आवागमन का पूरा खर्चा राज्य सरकार उठाएगी। उन्होंने जरूरतमंद परिजनों के मोबाइल रिचार्ज, भोजन, आवास की भी व्यवस्था करने की बात कही।

रविवार को सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सिलक्यारा सुरंग हादसे के बाद दूसरी बार यहां पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए केंद्र व राज्य सरकार रात-दिन काम कर रही है।

सुरंग में फंसे श्रमिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए परिजनों से भी उनकी बात करवाई जा रही है। दूसरे राज्यों के श्रमिकों के परिजनों व इन राज्यों के अधिकारियों से संपर्क व समन्वय बनाने के लिए राज्यस्तर पर भी एक अधिकारी को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

Next Post

उत्तराखंड पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ी, अस्पताल में भर्ती, हालचाल जानने पहुंचे माहरा

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत की तबीयत बिगड़ने पर उन्हें देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनकी स्थिति सामान्य है। पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत बताई जा रही है। वहीं उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा उनसे मिलते पहुंचे पिछले दिनों […]

You May Like