उत्तरकाशी हादसाइंदौर से लौटकर सीएम धामी ने लिया फीडबैक, कहा- जल्द निकाले जाएंगे मजदूर

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इंदौर से लौटते ही उत्तरकाशी में सुरंग हादसे का अधिकारियों से फीडबैक लिया। सुरंग दुर्घटनास्थल पर चल रहे बचाव अभियान पर सीएम धामी ने कहा कि मशीन इंस्टॉल हो गई है और वहां काम शुरू हो गया है। सभी एक-दूसरे के समन्वय के साथ काम कर रहे हैं। स्थिति थोड़ी कठिन है। सभी लोगों से लगातार संपर्क हो रहा है और उनके लिए सभी व्यवस्थाएं की जा रही हैं। सभी लोग सुरक्षित हैं।

सीएम धामी ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग को भी हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं। मजदूरों को सुरंग से निकालने के साथ ही तुरंत स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो पाए इसके लिए अधिकारियो को निर्देश दिए गए हैं।

Next Post

कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर हादसा, हाथी को अचानक देख घबराया युवक, बाइक रपटने से मौके पर मौत

कोटद्वार दुगड्डा मार्ग पर गुरुवार को अचानक हाथी आ गया। इस दौरान वहां से आवाजाही कर रहे एक बाइक सवार की घबराहट में बाइक रपटने से मौत हो गई। घटना सुबह करीब साढ़े सात बजे की है।  मृतक सतेंद्र (34) पुत्र जगत सिंह सुबह बाइक से कोटद्वार से सतपुली के लिए […]

You May Like