आज खोले गए राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के गेट, पर्यटकों का किया गया स्वागत

News Khabar Express

आज बुधवार सुबह राजाजी नेशनल पार्क टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के गेट खोल दिए गए। इस दौरान पर्यटकों का स्वागत किया गया। चीला रेंज के साथ-साथ रसिया बर्ड, रानीपुर अन्य रेंज के गेट भी सैलानियों के लिए खोले गए।

राजाजी नेशनल पार्क के अधकािरयों ने सुबह पूजा-अर्चना के बाद चीला रेंज गेट को खोला। इसके बाद अधिकारियों ने यहां पहुंचे पर्यटकों का स्वागत किया।

Next Post

उत्तराखंड शीतकाल के लिए बंद हुए बाबा केदार के कपाट, अब छह माह यहां विराजमान होंगे बाबा केदार

आज भैयादूज के पावन पर्व पर केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए सुबह 8:30 बजे बंद कर दिए गए। इस दौरान बाबा केदार के जयकारों से धाम गूंज उठा। मंगलवार को केदारनाथ में बाबा केदार की पंचमुखी मूर्ति को विधि-विधान और पूजा-अर्चना के साथ भंडारगृह से मंदिर के सभामंडप में […]

You May Like