उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद के माध्यम से टिहरी झील में 24 से 28 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल आयोजित किया जाएगा। जिसमें देश दुनिया के पायलट हवा में कलाबाजी दिखाएंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के पर्यटन मानचित्र में टिहरी झील सबसे तेजी से उभरता हुआ नया स्थल है।
एडवेंचर टूरिज्म के शौकीनों के लिए यह स्थान हॉट फेवरेट साबित हो रहा है। 24 से 28 नवंबर तक अंतरराष्ट्रीय टिहरी एक्रो फेस्टिवल आयोजन होने जा रहा है। उत्तराखंड में साहसिक खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयास कर रही है।
डेस्टिनेशन उत्तराखंड को वैश्विक पहचान दिलाने के लिए सरकार काम कर रही है। आने वाले समय में साहसिक पर्यटन में भी उत्तराखंड अग्रणी राज्य बनेगा। इस दिशा में अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल नए आयाम स्थापित करेगा।
टिहरी झील में पहली बार अंतरराष्ट्रीय एक्रो फेस्टिवल का आयोजन हो रहा है। रोमांचकारी प्रतिस्पर्धा करने के लिए 35 अंतरराष्ट्रीय और 100 भारतीय पायलट भाग लेंगे। इस आयोजन में एक्रो फ्लाइंग, सिंक्रो फ्लाइंग, विंग सूट फ्लाइंग, डी-बैगिंग जैसे साहसिक प्रतियोगिताएं होंगी। आयोजन के दौरान यूफोरिया, पांडवास जैसे नामी बैंड भी शाम के समय अपनी प्रस्तुति देंगे