पितृ अमावस्या पर हरिद्वार मेंउमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब, एक श्रद्धालु की हार्ट अटैक से मौत

News Khabar Express

हर की पैड़ी क्षेत्र में पितृ अमावस्या के मौके पर उमड़ी भीड़ के बीच एक श्रद्धालु की हृदय गति रुकने से मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। श्रद्धालु की शिनाख्त की जा रही है।पितृ अमावस्या के चलते आज शनिवार को हरिद्वार में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है

पितृ तर्पण के लिए हरिद्वार के हर की पैड़ी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी है। मान्यता है कि आज के दिन बदरीनाथ धाम या हरिद्वार के नारायणी शीला मंदिर में पितरों के लिए की जाने वाली पूजा से पितरों को प्रेत योनि से मोक्ष की प्राप्ति होती है। ऐसे में हर साल यहां पितृ अमावस्या पर श्रद्धालुओं की भारी उमड़ती है।

Next Post

कालसी के पास हादसा, वाहन अनियंत्रित होकर टोंस नदी में गिरा, चालक समेत तीन लोगों की मौत

क्वानू-मीनस मोटर मार्ग पर राजस्व क्षेत्र क्वानू के अंतर्गत पाटन में एक वाहन (यूटिलिटी) अनियंत्रित होकर करीब 300 मीटर नीचे टोंस नदी में जा गिरा। हादसे में वाहन में सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। सभी मृतक हिमाचल प्रदेश के नेरूवा तहसील के रहने वाले हैं। […]

You May Like