उत्तराखंड के नैनीताल जिले में नीम करौली बाबा कैंची धाम मंदिर के नाम पर दान की अवैध वसूली और फर्जी प्रसाद वितरण का आरोप लगाया गया है। यह आरोप मंदिर प्रबंधन की और से मंदिर ट्रस्ट के सचिव ने लगाया है। उन्होंने आरोपियों को पुलिस और कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। मंदिर ट्रस्ट का आरोप है कि आरोपियों ने मंदिर के गेट, सीडी और पुलिया पर मंदिर के नाम पर दान मांगने के लिए नकली रसीद बुक लेकर अवैध वसूली शुरू की है। इतना ही नहीं ये मंदिर का प्रसाद बांटने के नाम पर भक्तों और यात्रियों को धोखा देते हैं और भंडारे के नाम पर रुपये वसूलते हैं।
शिकायत मिलने पर मंदिर ट्रस्ट सख्त हुआ और उन्होंने ऐसे अपराधियों को मंदिर परिसर से बाहर कर ऐसी हरकतों से बाज आने को कहा। मंदिर प्रबंधन ने ये भी आरोप लगाया कि आरोपी वेबसाइट अकाउंट बनाकर सीधी-साधी जनता से रुपये ऐंठ रहे हैं। मंदिर ट्रस्ट के सचिव आलोक चोपड़ा ने बताया कि मंदिर की तरफ से मंदिर के भीतर ही प्रसाद वितरित किया जाता है और मंदिर प्रबंधन या मंदिर से जुड़ा कोई भी व्यक्ति मंदिर के लिए या उसके नाम पर रुपये नहीं मांगते हैं। ये लोग मंदिर से किसी भी तरह से जुड़े नहीं हैं।
उन्होंने ये भी कहा कि मंदिर की सेवा या व्यवस्था के लिए लोग खुद ही दान देकर जाते हैं, जिससे मंदिर की सभी व्यवस्थाएं चलती हैं। उनका कहना है कि मंदिर के नाम पर किसी को कुछ न दें।