विश्व पर्यटन दिवस पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने जार्ज एवरेस्ट में सर जार्ज एवरेस्ट संग्रहालय का लोकार्पण और हेलीपैड का उद्घाटन किया। मंत्री ने कहा कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विभाग ने कई सर्किट बनाए हैं जिससे पर्यटन को लाभ मिल सके।
पर्यटन मंत्री ने सर जार्ज एवरेस्ट हाउस में 23 करोड़ 52 लाख की लागत से बने देश के पहला कार्टोग्राफी म्यूजियम का लोकार्पण कर महान गणितज्ञ राधानाथ सिकदर और पंडित नैन सिंह रावत को समर्पित किया। कहा 1832 में बने सर जार्ज एवरेस्ट हाउस को संग्रहालय के रूप में विकसित किया गया है। संग्रहालय में कार्टोग्राफी का इतिहास, कार्टोग्राफी से जुड़े उपकरणों, महान भारतीय सर्वेक्षकों और द ग्रेट ट्रिगोनोमेट्रिकल सर्वे के विषय में जानकारी ले सकेगें।