उत्तराखंड प्रदेश की 65 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में खुलेंगे जन औषधि केंद्र, मिली अनुमति

News Khabar Express

निबंधक सहकारी समितियां आलोक कुमार पांडे ने कहा कि प्रदेश की 65 बहुउद्देशीय सहकारी समितियों में जन औषधि केंद्र खुलेंगे। इसमें से 12 समितियों की केंद्र सरकार से अनुमति मिल चुकी है। इसके अलावा सहकारी समितियां जनसुविधा केंद्र भी चलाएंगी। उन्होंने यह बात ग्रामीण सहकारी बैंकों के वित्तीय स्वास्थ्य की समीक्षा बैठक में कही

उत्तराखंड क्षेत्रीय कार्यालय, नाबार्ड में आयोजित बैठक में आलोक पांडे ने कहा, राज्य में दो सौ से अधिक समितियों में सीएससी का काम शुरू हो चुका है। 670 समितियों में से पांच सौ समितियों ने सीएससी केंद्र संचालन के लिए आवेदन किया है। इसके अलावा पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी भी खोली जा सकेंगी।

बैठक में राज्य में सहकारी बैंकों के सामने आने वाली विभिन्न चुनौतियों, समिति ने व्यवसाय, संस्थागत विकास, एनपीए आदि पर भी चर्चा की गई।

Next Post

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने करी कालसी में जनसभा

कालसी में जनसभा के दौरान  पुष्कर सिंह धामी ने जौनसार की जनता से भावात्मक रूप से जुड़ने का प्रयास किया। कोई बड़ी घोषणा नहीं, किसी पर भी राजनीतिक प्रहार नहीं, बस मां यमुना, जौनसार की संस्कृति, विकास और युवाओं को स्वरोजगार जैसे विषयों पर मुख्यमंत्री का भाषण केंद्रित रहा। मुख्यमंत्री […]

You May Like