निवेश का डेस्टिनेशन बन रहा उत्तराखंड, बोले मुख्यमंत्री

News Khabar Express

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड शांति, योग और पर्यटन के साथ ही निवेश का डेस्टिनेशन बन रहा है। प्रदेश में उद्योगों और निवेश के लिए अनुकूल माहौल होने से देश दुनिया के निवेशक उत्तराखंड में उद्योग लगाने को लेकर उत्साहित हैं। निवेश को लेकर हमसे ज्यादा कई बड़े निवेशक उत्तराखंड के बारे में सोच रहे हैं। निवेशक सम्मेलन के लिए तय 2.50 लाख करोड़ के लक्ष्य से अधिक निवेश आने की उम्मीद है।

शनिवार को राजपुर रोड स्थित एक होटल में मुख्यमंत्री ने 8 व 9 दिसंबर को प्रस्तावित वैश्विक निवेशक सम्मेलन के प्रतीक चिन्ह (लोगो) और वेबसाइट का शुभारंभ किया। कहा, निवेशक सम्मेलन किसी एक विभाग का नहीं है। यह पूरे राज्य का सम्मेलन है। राज्य के विकास और रोजगार के लिए निवेशक सम्मेलन राज्य के लिए एक अवसर है।

सरकार ने निवेश को बढ़ावा देने के लिए नीतियों में सुधार भी किए हैं। साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों के लिए 27 नीतियों को भी लागू किया है। सरकार ने आने वाले पांच वर्षोंं में जीडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है। इसे हासिल करने के लिए क्षेत्रवार निवेश को प्रोत्साहित किया जा रहा है।

वर्ष 2018 में हुए निवेशक सम्मेलन के अनुभवों से सीख लेकर इस बार मजबूत रणनीति बनाई जा रही है। सम्मेलन से पहले सरकार ने 25 हजार करोड़ के निवेश को धरातल पर उतारने का लक्ष्य रखा है। इसमें 16 हजार करोड़ के निवेश की ग्राउंडिंग की कार्रवाई शुरू हो गई है।

निवेशक सम्मेलन के लिए सरकार उद्योग जगत और प्रमुख औद्योगिक संगठनों से लगातार संपर्क कर सुझाव ले रही है। इसी क्रम में 17 अगस्त को देहरादून और 21 अगस्त को दिल्ली में प्रमुख उद्योगपतियों से संवाद किया गया। उद्योग जगत से मिल रहे सुझावों को बहुत ही प्रमुखता से लिया गया है। उसी आधार पर औद्योगिक नीतियों में सुधार किया गया।

सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में सदियों से लोग शांति के लिए आते रहे हैं। प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक राज्य में आ रहे हैं। अब उत्तराखंड निवेश का डेस्टीनेशन बन रहा है। यहां के प्राकृतिक वातावरण, प्रभावी सिंगल विंडो सिस्टम, निवेश अनुकूल नीतियों, राष्ट्रीय राजधानी से निकटता, अवस्थापना विकास से राज्य निवेश केंद्र बन रहा है। इज आफ डूईंग बिजनेस में राज्य एचीवर्स श्रेणी में है। नीति आयोग की निर्यात तैयारी सूचकांक में उत्तराखंड हिमालयी राज्यों प्रथम स्थान और देश में 9वें स्थान पर है।

Next Post

कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर टैक्सी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी, हादसे में वाहन चालक की मौत

कर्णप्रयाग-रानीखेत हाईवे पर एक टैक्सी अनियंत्रित गहरी खाई में गिर गई। दुर्घटना में वाहन चालक की मौत हो गई है। लोगों को घटना का पता सुबह चला। जानकारी के अनुसार शनिवार रात एक जीप गैरसैंण से कर्णप्रयाग की ओर आ रही थी। इसी दौरान अनियंत्रित होकर आदिबदरी से पांच किलोमीटर […]

You May Like