कोटद्वार -उफनाए गदेरे में बही कार, मालवा आने से ऋषिकेश गंगोत्री हाइवे बंद

News Khabar Express

उत्तराखंड में आज मंगलवार को भी बारिश का सिलसिला जारी है। सुबह कोटद्वार भाबर में एक उफनाए गदेरे (बड़ा नाला) में कार बह गई। इस दौरान चालक ने कार से कूदकर अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि नदी में बहाव तेज होने पर लोगों ने चालक को आगे जाने से रोका पर वह नहीं रुका और जबरन नदी पार करने लगा। इस दौरान कार गदेरे में काफी दूर तक बह गई और क्षतिग्रस्त हो गई।

ऋषिकेश-गंगोत्री हाईवे पर सुबह बगड़धार, प्लास्डा भद्रकाली और ओणी के पास भूस्खलन हो गया। इस दौरान मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। मलबा साफ करने के लिए जेसीबी लगाई गई है, लेकिन हाईवे खुलने में समय लग सकता है।

ऋषिकेश के ढालवाला में देर रत भारी बारिश के चलते एसबीआई के पास वाहन फंस गए थे। इस दौरान एसडीआरएफ की टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर लोगों को वहां से निकाला

Next Post

हरिद्वार के जगजीतपुर जंगली हाथियों का आतंक ,राजा गार्डन कॉलोनी में फिर घुसा जंगली हाथी

हरिद्वार के जगजीतपुर के आबादी क्षेत्रों में जंगली हाथियों का आतंक रुकने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार जंगली हाथी आबादी क्षेत्र का रुख कर रहे हैं, जिससे क्षेत्र वासियों में दहशत का माहौल है। वहीं वन विभाग के प्रति लोगों का गुस्सा भी है, क्योंकि लगातार हाथियों के […]

You May Like