स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर प्रदेश की जेलों से रिहा किए जाएंगे 39 कैदी

News Khabar Express

स्वतंत्रता दिवस की 76वीं वर्षगांठ पर प्रदेश की जेलों से 39 कैदियों को रिहा किया जाएगा। इस संबंध में गत चार अगस्त को शासन ने आदेश जारी किया था। इसके बाद डीआईजी जेल धदिराम मौर्य ने भी प्रदेश की सभी जेलों को इन कैदियों को रिहा करने के आदेश जारी किए हैं।

आजादी के अमृत महोत्सव के कार्यक्रमों पर देशभर की जेलों से कैदियों को रिहा किया जा रहा है। इसी क्रम में पिछले दिनों उत्तराखंड शासन ने प्रदेश के अच्छे व्यवहार वाले कैदियों की सजा माफी के संबंध में विचार विमर्श किया था। जिसके बाद गृह विभाग ने गत चार अगस्त को 39 कैदियों को रिहा करने के आदेश जारी किए थे। इन कैदियों को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उनके परिजनों के सुपुर्द किया जाएगा।

 

Next Post

भारी बरसात के चलते हल्द्वानी में तबाही,मकान नाले में समाए, घरों और दुकानों में घुसा पानी

भारी बारिश ने शहर में व्यापक तबाही मचाई। मंगलवार को दिन भर तो मौसम ठीक रहा, लेकिन दिन ढलते ही मूसलाधार बारिश शुरू हो गई। देखते ही देखते कलसिया, रकसिया समेत शहर के सभी नाले और नहरें उफान पर आ गईं। कलसिया नाले से काठगोदाम क्षेत्र के देवलढूंगा, नई बस्ती […]

You May Like