उत्तरकाशी के पुरोला में नगर अध्यक्ष को हटाने के विरोध में जुलूस-प्रदर्शन

News Khabar Express

उत्तरकाशी जिले के पुरोला नगर क्षेत्र में हरिमोहन नेगी को नगर पंचायत अध्यक्ष पद से हटाने के विरोध में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ता भारी संख्या में सड़कों पर उतरे। प्रदेश सरकार के खिलाफ जुलूस निकालते हुए कांग्रेसियों ने कहा कि  हरिमोहन नेगी को द्वेष भावना से पद से हटाया गया है। वित्तीय अनियमितताओं, भ्रष्टाचार के आरोपों में सरकार ने पुरोला नगर पंचायत के अध्यक्ष हरिमोहन नेगी को बर्खास्त कर दिया है। इस पद को रिक्त घोषित कर दिया गया है। शासन ने यह निर्णय जिलाधिकारी और शहरी विकास निदेशालय की जांच व नेगी से जवाब मिलने के बाद लिया है।

नगर पंचायत पुरोला के वार्ड नंबर 1, 2, 3 और 6 के सभासदों क्रमश: भुवनेश, सुषमा चौहान, धनवीरी चौहान और विनोद नौडियाल ने अध्यक्ष हरिमोहन नेगी पर वित्तीय अनिमितताओं का आरोप लगाते हुए शपथपत्र के साथ लिखित शिकायत डीएम और शहरी विकास निदेशालय को दी थी।

अध्यक्ष नेगी पर राज्य वित्त सहित 15वें वित्त और अवस्थापना मदों के तहत कराए गए कार्यों में अनियमितता, बोर्ड बैठक के प्रस्ताव के अभिलेखों में ओवरराइटिंग, कोविड-19 के दौरान 26.25 लाख के सामान खरीदने, चार कार्मिकों को आउटसोर्सिंग से भर्ती करने, विद्युतीकरण में फर्जीवाड़े, निजी वाहनों में डीजल-पेट्रोल का इस्तेमाल करते हुए नगर पंचायत से भुगतान जैसे संगीन आरोप थे।

Next Post

कोटद्वार आयरन फोलिक एसिड की गोली खाने से करीब 40 बच्चों की तबीयत खराब

कोटद्वार। नैनीडांडा ब्लॉक के राजकीय इंटर कॉलेज कोचियार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से उपलब्ध कराई गई आयरन फोलिक एसिड की गोली खाने से करीब 40 बच्चों की तबीयत खराब हो गई। बच्चों को उल्टी, पेट और सिरदर्द की शिकायत होने पर विद्यालय में अफरातफरी मच गई। 108 के माध्यम […]

You May Like