तृतीय केदार श्रीतुंगनाथ धाम में दर्शन के लिए असम से पहुंचे राधाकृष्ण लाइदीम पुत्र विश्वजीत सिंह (19) की अचानक तबीयत ख़राब हो गई थी। उसके साथ में बड़ी बहन बबलली देवी हैपीड़ित को डीडीआरएफ की टीम द्वारा श्रीतुंगनाथ धाम से चोपता तक स्ट्रेचर के माध्यम से पंहुचाया गया। जहां से उसे 108 के माध्यम से स्वास्थ्य केन्द्र ऊखीमठ में भर्ती किया गया है।
बदरीनाथ हाईवे परलामबगड़ में 20 मीटर हिस्सा बहा, दस घंटे फंसे रहे यात्री
Sun Jul 30 , 2023