आईआईटी रुड़की दीक्षांत समारोह ,कुलगीत के साथ हुआ शुभारंभ

News Khabar Express

आईआईटी रुड़की में आज शुक्रवार को दीक्षांत समारोह का कुलगीत के साथ शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम में बॉश ग्लोबल सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजीज के सीईओ, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक दत्तात्रि सलागामे और आईआईटी निदेशक प्रो. केके पंत एवं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स आईआईटी रुड़की बीवीआर मोहन रेड्डी बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। इस दौरान दत्तात्री सालगमे ने कहा कि आईआईटी रुड़की देश ही नहीं दुनिया के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। विज्ञान, तकनीक, शोध, उद्यमिता आदि संस्थान के मजबूत स्तंभ है। कहा कि नई शिक्षा नीति के तहत संशोधित आईआईटी के पाठ्यक्रम एकेडमिक और इंडस्ट्रीज के बीच के गैप को कम करेंगे। जो देश के विकास में तेजी लाने के लिए महत्वपूर्ण होंगे। कहा कि हमे दुनियाभर में अपने ब्रांड और प्रोडक्ट्स विकसित करने होंगे

कार्यक्रम में स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएचडी के कुल 1916 छात्रों को डिग्रियां दी गईं। जिसमें 1076 स्नातक छात्रों को उपाधि, मास्टर डिग्री में 686 छात्रों और पीएचडी 154 छात्रों को उपाधि दी गई। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य के लिए विभिन्न 155 अवॉर्ड भी प्रदान किए गए।

Next Post

सपा नेता की बदरीनाथ धाम पर विवादित टिप्पणी पर बोले महाराज, मीडिया में आने के लिए देते हैं इस तरह के बयान

सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने बदरीनाथ धाम को लेकर बड़ा बयान दिया था। जिसे लेकर सीएम धामी के बाद अब कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज की प्रतिक्रिया सामने आई है। सतपाल महाराज ने कहा कि सुर्खियां में आने के लिए स्वामी प्रसाद मौर्य इस तरह के बयान देते हैं।मौर्या को […]

You May Like