मंगलौर में गुड़ मंडी के पास बोलेरो की टक्कर से दो बाइक पर सवार एक मासूम समेत तीन की मौत हो गई। दो गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। गंभीर रूप से घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया
पाडली गुर्जर निवासी जाहिद अपने सात साल के बेटे आसियान व अपनी मां सम्मो के साथ बाइक पर जफ्फरनगर क्षेत्र के गोपाली गांव में आयोजित शादी समारोह में जा रहा था। उसके साथ दूसरी बाइक पर रामपुर रुड़की निवासी शमीम व गुलाबनगर रुड़की निवासी अरशद भी थे। जैसे ही वह मंगलौर कोतवाली क्षेत्र की गुड़मंडी के पास पहुंचे तो सामने से तेज गति के साथ आ रहे बोलेरो चालक ने दोनों बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगने के बाद बाइक पर सवार सभी लोग उछलकर दूर जा गिरे। मौके पर ही जाहिद उसके पुत्र आसियान व मां सम्मो की मौत हो गई। शमीम और अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर आसपास के लोगों की काफी भीड़ एकत्रित हो गई। किसी ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सड़क दुर्घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को रुड़की के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने मौके से पिकअप गाड़ी को भी कब्जे में ले लिया है।
चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। कोतवाली प्रभारी महेश जोशी ने बताया कि मृतकों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में अब तक उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।