लव जिहाद ऑनलाइन जिहाद के खिलाफ बोले सीएम धाम

News Khabar Express

योग दिवस पर अल्मोड़ा पहुंचे सीएम पुष्कर सिंह धामी लैंड और लव जिहाद पर भी खुलकर बोले। उन्होंने कहा कि प्रदेश में सनातन संस्कृति को नुकसान पहुंचाने का काम किया जा रहा है। देवभूमि उत्तराखंड में लैंड और लव जिहाद बढ़ रहा है। इसके खिलाफ सरकार मजबूती से लड़ रही है। इस लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाकर ही दम लिया जाएगा।

सीएम धामी ने कहा कि जागेश्वर धाम का विकास सरकार की प्राथमिकता में है। यहां जल्द हेलीपैड बनाया जाएगा, जिसके लिए भूमि चयन के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि यहां हेलीपैड बन जाने से श्रद्धालुओं को बदरीनाथ केदारनाथ की तरह हेली सेवा उपल्बध हो सकेगी।

सीएम ने कहा कि गणतंत्र दिवस पर जागेश्वर धाम की झांकी को पहला स्थान मिला जो इतिहास में दर्ज हो गया। यह पूरे प्रदेश के लिए गौरव की बात है। जागेश्वर धाम के मास्टर प्लान के धरातल पर उतरने के बाद इस धाम को विश्व में नई पहचान मिलेगी।

उत्तराखंड की भूमि ध्यान और अध्यात्म का केंद्र है और योग हमारे लिए पूजा-पाठ नहीं बल्कि ज्ञान रूपी प्राचीन धरोहर है। इसे सहेजने के लिए सभी को अपनी भागीदारी निभानी होगी। सीएम ने इस दौरान स्वयं भी योग किया और लोगों को शुभकामनाएं देते हुए योग करने के लिए प्रेरित किया। इस दौरान उन्होंने बत्तीस करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और इक्कीस करोड़ रुपये की योजनाओं का लोकार्पण भी किया

Next Post

उत्तराखंड तेज बारिश के साथ आज प्री-मानसून की दस्तक, ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज (बृहस्पतिवार) बारिश के साथ ही प्री-मानसून दस्तक देगा। जबकि 25 जून को पूरी तरह से मानसून उत्तराखंड में प्रवेश कर जाएगा। मौसम विभाग की ओर से 22 जून को प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में बारिश, गर्जन और झोंकेदार हवाओं का ऑरेंज अलर्ट जारी किया […]

You May Like