ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे पर कार हादसा,महिला समेत चार लोग घायल

News Khabar Express

देहरादून से उत्तरकाशी जा रही कार ऋषिकेश-गंगोत्री हाइवे पर कंडीसौड़ के पास सुनारगांव में सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सवार दो महिला डॉक्टर सहित चार लोग घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची थाना छाम पुलिस द्वारा सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छाम पहुंचाया गया।घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया गया। प्रभारी थाना निरीक्षक छाम प्रदीप पंत ने बताया कि मिली जानकारी के अनुसार ये लोग देहरादून से उत्तरकाशी जा रहे थे, जिनकी कार सुनारगांव के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई, जिन्हें एक 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया।

डॉक्टर सविता चौधरी व डॉ प्रिया त्यागी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र उत्तरकाशी में चिकित्सक के पद पर तैनात हैं। कार डॉ प्रिया त्यागी चला रही थी। सभी घायलों की हालत खतरे से बहार बताई जा रही। वाहन को हाइड्रा मशीन के सहारे हाईवे से साइड कर दिया गया।

Next Post

राजस्थान में दिखेगा चक्रवाती तूफान का असर, इन जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट

अरब सागर में आ रहे तूफान बिपरजॉय भीषण चक्रवात में बदल गया है। मौसम विभाग के लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक यह तूफान गुजरात के पोरबंदर 450 किमी, द्वारका से 490 किमी और कच्छ के नालिया के से 570 किमी दूर है। यह रविवार देर शाम या सोमवार तक गुजरात पहुंच […]

You May Like