मोहन भागवत ने कहा राष्ट्रवादी सोच के स्वयंसेवकों का गठन करना संघ का उद्देश्य

News Khabar Express

राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि राष्ट्रवादी सोच के स्वयंसेवकों का गठन करना संघ का उद्देश्य है। आर्थिक, नैतिक सहित सभी दूसरी बातों से ऊपर उठकर देश को परम वैभव की ओर ले जाने से ही भारत की सही मायनों में जय होगी।

उन्होंने कहा कि हिंदू राजाओं की फूट का फायदा उठाकर मुगलों और अंग्रेजों ने भारत को गुलाम बनाकर रखा। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के उत्तराखंड और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संघ शिक्षा वर्ग में दिनेशपुर पहुंचे सरसंघचालक ने शिक्षार्थियों को संघ के उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने कई महत्वपूर्ण विषयों पर स्वयंसेवकों से चर्चा भी की।

द्रोण कॉलेज में चल रहे राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के संघ शिक्षा वर्ग में मेरठ, बृज और उत्तराखंड से 244 शिक्षार्थियों के साथ 32 शिक्षक हिस्सा ले रहे हैं। व्यवस्था में 50 कार्यकर्ता और आपूर्ति सहित अन्य व्यवस्थाओं में 70 स्थानीय कार्यकर्ता सहयोग कर रहे हैं।

Next Post

उत्तरकाशी दौरे पर सीएम बोले ,उत्तराखंड की डेमोग्राफी खराब करने की कोशि

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के मूल स्वरूप और डेमोग्राफी (जनसांख्यिकी) को खराब करने की कोशिश की जा रही है। इसे देखते हुए सख्त निर्देश दिए गए हैं कि जो भी प्रदेश में बाहर से काम करने आएगा। उसे पहले अपना सत्यापन करना होगा। वहीं जमीन की […]

You May Like