उड़ीसा रेल हादसा तीन ट्रेनों की टक्कर, 50 की मौत और 350 से अधिक घायल,

ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम को कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से जुड़े त्रिपक्षीय रेल हादसे में कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 350 लोग घायल हो गये। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। उन्होंने कहा, ‘पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’

अधिकारी ने कहा कि कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई। उन्होंने बताया कि हादसा शाम को करीब सात बजे, हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ। ओडिशा के विशेष राहत आयुक्त सत्यव्रत साहू ने कहा कि अब तक 47 लोगों को बालासोर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Next Post

ओडिशा ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या 233 के पार, मृतकों के परिजनों को 12 लाख और घायलों को 2.5 लाख मुआवजे की घोषणा

ओडिशा के बालासोर में 2 जून को 3 ट्रेनों के दुर्घटनाग्रस्त (Odisha Train Accident) होने से हादसे में मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है. 3 जून की सुबह के सरकारी आंकड़ों के अनुसार ट्रेन हादसे में 233 लोगों की मृत्यु हुई है और 900 से अधिक […]

You May Like